समस्तीपुर, अगस्त 5 -- दलसिंहसराय। शहरी क्षेत्र के लंगड़ा चौक के पास एनएच 28 पर खड़ी एक ट्रक से बाइक की टक्कर में एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दूसरा श्रद्धालु जख्मी हो गया। सोमवार की देर रात घटित हादसे के बाद जख्मी कांवरिया को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के बाद अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिये जख्मी को अन्यत्र रेफर कर दिया गया। मृतक कांवरिया की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआरा निवासी बिनोद कुमार प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार (27) के रूप में हुई। जख्मी नीतीश कुमार भी उसी गांव के सरोज महतो का पुत्र है। बताया गया है कि जख्मी की चिकित्सा पीएमसीएच, पटना में जारी है। लोगों ने बताया कि झमटिया गंगा घाट से जल बोझकर बाइक से दोनो कांवरिया जलाभिषेक के लिये एनएच होकर ...