उन्नाव, फरवरी 28 -- सोहरामऊ, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित भल्ला फार्म के पास शुक्रवार सुबह खड़े ट्रक में मौरंग लदा डंपर घुस गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गई। डंपर पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस में क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन और मौरंग को हटवाकर यातायात बहाल कराया। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भल्ला फार्म के पास ट्रक खराब हो गया था। चालक खराब खड़े ट्रक को सही कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंपर ट्रक से टकरा गया। हादसे में हमीरपुर सदर कोतवाली के पटकाना मोहल्ला निवासी ट्रक चालक लवकुश (25) पुत्र इंद्रभान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल खलासी राम कुमार (39) पुत्र राम स्वरूप निवासी गंगवा थाना हमीरपुर को इलाज के ल...