मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के कुशहां मोड़ के पास मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर बीती रात 11 बजे बाइक व ट्रक में भिड़ंत हो गई l दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक सहित चालक भाग निकला। कुशहां गाँव निवासी 21 वर्षीय शशिकांत पुत्र जंगी लाल रविवार की रात 11 बजे बाइक से देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गाँव स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। घर से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर कुशहां मोड़ के पास अचानक रुकी ट्रक से बाइक की पीछे से टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया। जहाँ पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी संगीता देवी माँ कलुई देवी व परिवार के लोग रोते बिलख...