सोनभद्र, मई 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू पुल के समीप बुधवार की शाम खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सवार दो युवक घुस गए, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मधुपुर क्षेत्र के नागनार हरैया गांव निवासी 30 वर्षीय पिंटू पुत्र सुक्कल व तकिया कला गांव निवासी 28 वर्षीय करीमन पुत्र पप्पू कोल तेंदू पुल के आसपास ही किसी मंदिर में हो रही शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। इस बीच बाइक रफ्तार तेज होने के चलते तेंदू पुल के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर खड़े ट्रक में पीछे से अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। इससे दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने के चलते तेजी से खून बहने लगा। इसकी जानकारी होते ही आसपास के लोग तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर काफ...