फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। केजीपी पर गांव शाहजहांपुर के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर उम्र 20 साल की मौत हो गई। घटना 25 सितंबर की सुबह 9.30 बजे हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। गांव नगंला खेड़ा जिला बुलंदशहर यूपी निवासी सोहिल खान ने बताया कि उसका 20 का बेटा बबलू केजीपी पर राजस्थान से यूपी की ओर ट्रक लेकर जा रहा था। जब वह 25 सितंबर की सुबह ट्रक लेकर केजीपी पर शाहजहांपुर के पास पहुंचा तभी केजीपी पर खड़े एक ट्रक में उसके बेटे ने टक्कर मार दी। उसका आरोप है कि ट्रक चालक ने कोई इंडिकेशन नहीं दिया हुआ था। इसी कारण यह दुर्घटना हुई है, जिसमें उसके बेटे की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...