मिर्जापुर, मई 26 -- लहगंपुर, हिन्दुस्तान संवाद l लालगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजापुर पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात करीब 11बजे अनियंत्रित ट्रक खड़ी दो ट्रकों में टक्कर मारते हुए दो ट्रकें सड़क पर पलट गई। जिससे फोरलेन सड़क के एक लेन का आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय मौके पर पहुंचकर धसड़ा मोड़ से वाहनों को वन-वे कराया। दुर्घटना में ट्रक चालक 33 वर्षीय रमजान खान पुत्र असलम निवासी महेशपुर,ड्रमंडगंज व फ्रुटी लदी खड़ी ट्रक के चालक 45 वर्षीय अर्धेंदु पुत्र गजमोहन गिरी निवासी मीदनापुर रामनगर पश्चिम बंगाल घायल हो गए। वहीं सीमेंट लदी खड़ी ट्रक के चालक 43 वर्षीय छत्रपाल सिंह पुत्र कौशल किशोर सिंह निवासी मैहर मध्य प्रदेश बाल- बाल बच गए। घायलों को एंबुलेंस सेवा से पुलिस...