कौशाम्बी, मई 18 -- सैनी कोतवाली के अजुहा (केन) के समीप रविवार सुबह हाईवे किनारे खड़े ट्रक में बाइक जा घुसी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों प्रयागराज से कानपुर देहात जा रहे थे। पीछे दूसरी बाइक से आ रहे परिवार के अन्य लोग हादसा देख बदहवास हो गए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के रणधीरपुर निवासी मोहब्बत सिंह, बेटे अंकुश सिंह, लवकुश और बेटी कल्पना प्रयागराज में रहकर फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। रविवार सुबह ये सभी रिश्तेदार पिंटू के साथ शादी में शामिल होने कानपुर देहात जा रहे थे। एक बाइक पर मोहब्बत सिंह, लवकुश और पिंटू सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर अंकुश और कल्पना थे। सैनी कोतवाली के अजुहा (केन) के समीप हाईवे पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर ढाबा के सामने खड़े...