मऊ, सितम्बर 11 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ढेकवारा के फोरलेन स्थित पेट्रोल पम्प के पास बुधवार की शाम को घोसी से मऊ जा रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। साथ ही साथ वाहन में सवार एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मधुबन क्षेत्र के निवासी 60 वर्षीय भारती मल्ल अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार में सवार होकर जिला मुख्यालय की तरफ जा रहे थे। कार ज्यों ही कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ढेकवारा के फोरलेन स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंची कि वाहन चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। वाहन की टक्कर ...