औरैया, दिसम्बर 23 -- औरैया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण मंगलवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। किमी संख्या 272 व 273 के बीच करमपुर के पास सड़क के बीचोंबीच खड़े ट्रक में पीछे से आ रही दो कारें एक-एक कर जा घुसीं। हादसे में टूर से लौट रहीं पांच युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। झांसी से दो कारों में सवार होकर नैनीताल घूमने गए आधा दर्जन युवक-युवतियां मंगलवार की भोर वापस घर लौट रहे थे। बताया गया कि जैसे ही उनकी कारें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर करमपुर के पास पहुंचीं, घने कोहरे के कारण सड़क पर खड़ा बोरे लदा ट्रक दिखाई नहीं दिया। पहले एक कार ट्रक से टकराई, उसके पीछे आ रही दूसरी कार भी नियंत्रित नहीं हो सकी और ट्रक में जा घुसी। हादसे में झांसी निवासी शाहिद खान की 25 वर्षीय पुत्री फिजा खान, शकील खान क...