भभुआ, जुलाई 17 -- पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिला के नार्थ गोरिफा नईहट्टी का था निवासी दो साल से मोहनियां में रहकर मछली खरीद-बिक्री का कर रहा था कारोबार (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बेतरी गांव के पास खड़े ट्रक में बुधवार की रात ऑटो टकरा गया, जिससे उसपर बैठे कोलकाता के मछली कारोबारी की मौत हो गई। मृतक 38 वर्षीय पंकज दास पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिला के नार्थ गोरिफा नईहट्टी थाना क्षेत्र के दक्षिण आम्रपाली निवासी दिनेश दास का पुत्र था। वह दो साल से मोहनियां में रहकर मछली का जीरा (बीज) खरीद-बिक्री का व्यवसाय करता था। बताया गया है कि बुधवार की रात भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी बबन सिंह के नवनिर्मित भवन परइया मोड़ के पास रहने के लिए ऑटोसे जा रहा था। इसी दौरान चालक का ऑटो बेतरी के पास खड़े ट्रक में टकरा गया...