मिर्जापुर, जनवरी 29 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। खड़े ट्रकों में चोरी करने वाले गिरोह का अहरौरा पुलिस ने मंगलवार को भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन अभियुक्त व एक बाल अपचारी को धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से चोरी के 25 हजार रुपए व मोबाइल बरामद हुए। अहरौरा थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने बताया कि 26 जनवरी को राजस्थान के भरतपुर जिले के कैथोड़ थाना क्षेत्र के ओलंदा निवासी जाफर ने तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति अहरौरा स्थित टोल प्लाजा के पास ट्रक का केबिन लॉक कर सो रहे भाई राईस का जेब काटकर नगदी व मोबाइल चुरा ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु की। उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना पर अहरौरा से तीन व्यक्ति अहरौरा के दुर्गाजी पहाड़ी नई बस्ती निवासी जावेद, बौलिया कटरा निवासी समीर खान, विशाल चौह...