लखनऊ, अगस्त 25 -- हरदोई रोड पर मलिहाबाद के सहिलामऊ में काका ढाबे के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार रोडवेज बस खड़े टैंकर में जा घुसी। हादसे में आठ यात्री घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ट्रॉमा सेंटर और क्षेत्र स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी मलिहाबाद सुजीत दुबे के मुताबिक बस हरदोई डिपो की है। 30-35 सवारियां लेकर चालक लौट रहा था। इस बीच सहिलामऊ में काका ढाबे के पास सड़क किनारे खड़े टैंकर में तेज रफ्तार बस जा घुसी। हादसे से चीख-पुकार मच गई। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। गश्त कर रहे पुलिस कर्मी, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी पहुंचे। स्थानीय लोगों और राहगीरों को मदद से घायलों को बस से निकाला गया। हादसे में हरदोई के भगोली में राइन वाले विजय पाल, राजाजीपुरम के शेखर के अलावा नन्हे, निहाल, धर्मेश, माहम्म खान, एमआर...