मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- साहेबगंज, हिसं। साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग में विश्वंभरापुर श्मशान के समीप शनिवार को तेज रफ्तार बाइक खड़े ऑटो से टकरा गई। इसमें पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाने के बल्मी नन्हकारी निवासी नागेंद्र पासवान के पुत्र सुनील कुमार (21) की मौके पर मौत हो गई, जबकि मुकुंद पासवान के पुत्र राजा कुमार (19) और संतलाल पासवान के पुत्र रोहित कुमार (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। रोहित की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों एक ही बाइक से सरस्वती पूजा को लेकर मूर्ति खरीदने साहेबगंज बाजार जा रहे थे। इसी दौरान खड़े ऑटो से बाइक टकरा गई। सुनील दो भाइय...