गोरखपुर, जून 7 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया आरपीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने चौरीचौरा क्षेत्र में छापेमारी करके रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आस मोहम्मद, एसआई अपराध शाखा भटनी अरविंद कुमार, एएसआई सूरज यादव व घनश्याम यादव, जयराम यादव, जितेंद्र यादव, राजन सिंह, सीआई्रबी भटनी के अनुराग प्रताप सिंह ने फुटहवाइनार में शुक्रवार को छापेमारी की। जिसमें रेल संपत्तियों के चोरी का एक आरोपी अवधपुर निवासी धनंजय कुमार उर्फ विपिन को गिरफ्तार करके उसके पास से मालगाड़ी में बुक किया गया एक हज़ार कीमत का 10 किलो बासमती चावल बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेलवे स्टेशन सरदारनगर में खड़ी मालगाड़ी से बुक सामानों की चोरी करने का एक गैंग है। इनके गैंग के अवधपुर निवासी सिनोद पुत्र...