सोनभद्र, दिसम्बर 16 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक ढाबा के पास मंगलवार की सुबह सड़क किनारे खड़ी पिकअप में पीछे से तेज रफ्तार कार जा घुसी। भीषण टक्कर में कार चला रहे ओरिएंटल बैंक राबर्ट्सगंज शाखा के मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। बताया जा रहा है कि पिकअप का चालकर वाहन सड़क किनारे खड़ा करके हिन्दुआरी के पास एक ढाबे पर नास्ता करने के लिए गया था। इसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर ही फंस...