मिर्जापुर, फरवरी 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवां तिराहे के पास रविवार की शाम सड़क किनारे खड़ी निजी बस में अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया। इससे रोडवेज बस में सवार बीस यात्री जख्मी हो गए। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। पुलिस ने घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्रयागराज से यात्रियों को लेकर रोडवेज बस मिर्जापुर आ रही थी। चालक बस लेकर जैसे ही कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवां तिराहे के पास पहुंचा। तभी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी निजी बस में भिड़ गई। दुर्घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। रोडवेज बस में सवार बीस यात्री जख्मी हो गए। सूचना आस-पास के लोगों की भीड़ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त रोडवेज बस से घायलों क...