कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रनियां कस्बे में मंटोरा ओवरब्रिज के पास सर्विसलेन में खड़ी डीसीएम से सोमवार रात में तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार नंगापुर गांव का बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर मेडिकल कालेज भेजा। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया । ग्राम फत्तेपुर रोशनाई के मजरा नंगापुर का रहने वाला चालीस वर्षीय बाइक सवार प्रदीप कुमार पुत्र राज कुमार सोमवार देर रात किसी काम से रनियां आया था।देर रात वह वापस अपने गांव लौट रहा था। कानपुर सिकंदरा हाई वे पर रनियां कस्बे में मंटोरा ओवर ब्रिज के पास सर्विस लेन में ख़डी डीसीएम में उसकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गईं। दुर्घटना में बाइक सवार प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना प...