धनबाद, अगस्त 6 -- सिजुआ। तेतुलमारी थाना क्षेत्र की छोटानगरी बस्ती स्थित आठ लेन मार्ग पर सोमवार की रात अंधेरे में खड़े ट्रक में बाइक से धक्का लगने से बीसीसीएलकर्मी श्रीराम मुंडा (26) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भूली निवासी श्रीराम मुंडा सोमवार की रात दुग्धा कोलियरी ड़्यूटी के लिए निकला था। आठ लेन मार्ग पर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी थी। दो दिन पूर्व श्रीराम मुंडा को पुत्र हुआ है। इसके पूर्व इस खड़े ट्रक में कतरास कांको मोड़ स्थित ढांगी निवासी अजय ठाकुर व उनकी पत्नी लता देवी बाइक के टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...