जमुई, अगस्त 1 -- जमुई । निज संवाददाता गुरूवार की अहले सुबह जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मंझवे गांव के समीप कोनिया बहियार के पास एक खड़ी ट्रक को एक ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पर सवार कुछ छह छात्र में से तीन छात्र की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि तीन छात्र बुरी तरह घायल हो गए। मृतक छात्र की पहचान समस्तीपुर जिला के उचियापुर थाना के बैकुंठपुर गांव निवासी रवि शंकर साह का 22 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार, समस्तीपर जिले के विभूतिपुर थाना के खदीयागी गांव निवासी संदीप कुमार पंडित के 20 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार एवं नालंदा जिला के चंडी थाना के गौरी गांव निवासी सतीश कुमार के 20 वर्षीय पुत्र शाहिल कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल में सिवान का अंकित गुप्ता, विमजय प्रताव यादव का पुत्र अजीत कुमार यादव और मुजफ्फरपुर निवासी दिनेश कुमार का पुत्र रौशन कुमा...