बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- सिकंदराबाद। नेशनल हाईवे-34 पर खड़ी कार में दूसरी कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित के भाई ने जिला अस्पताल में सही उपचार नहीं मिलने का आरोप लगाया। जनपद कासगंज के गांव भूरनपुर निवासी अजय ने बताया कि वह गाजियाबाद में नौकरी करते हैं। उनका भाई सतेंद्र,प्रदीप, दुर्वेश, मनीष के साथ कार से उनसे मिलने के लिए आया था। मंगलवार की रात चारों कार से वापस गांव लौट रहे थे। सिकंदाराबाद क्षेत्र में गुलावठी फ्लाईओवर के पास रात करीब ग्याहर बजे कार को सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने लगे, जैसे ही वह कार में चलने के लिए बैठे पीछे से आ रहे कार चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे वह चारो...