मिर्जापुर, फरवरी 15 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नदिहार बाजार में शुक्रवार की रात अनियंत्रित कार हार्डवेयर की दुकान का बोर्ड व घर के सामने खड़ी कार में टक्कर मारते हुए गुमटी में घुस गई। कार सवार वाहन छोड़कर भाग निकले। अपना दल दल एस के प्रदेश सचिव रमेश पटेल का नदिहार बाजार में सड़क किनारे मकान है। वह अपनी कार घर के सामने खड़ी किए थे। पीड़ित रमेश पटेल ने बताया कि शनिवार की रात लगभग एक बजे सोनभद्र की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगाए गए एक हार्डवेयर की दुकान का साइन बोर्ड तोड़ते हुए घर के सामने खड़ी उनकी कार में पीछे से टक्कर मारते हुए पास में लगे दूसरे साइन बोर्ड को क्षतिग्रस्त करते हुए नदिहार निवासी विजय शर्मा की गुमटी में जा घुसी। घर के बाहर खड़ी कार, गुमटी व साइन बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज सुनक...