मऊ, अक्टूबर 10 -- मऊ। रतनपुरा ब्लाक में खड़िया ड्रेन जो गाढ़ा ताल और इटौरा ताल की जलनिकासी के लिए है। इस ड्रेन में मछली मारने वाले अवैध बांध बनाकर पानी के बहाव को रोक दिए हैं। इस कारण क्षेत्र के कई गांवों के किसानों की फसल पानी में डूबकर खराब हो गई हैं। इस समस्या के बाबत जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के किसान नेता राकेश सिंह ने जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की। चेताया अगर एक सप्ताह के अंदर पानी के बहाव को रोकने वाले अवैध बधों को नहीं हटाया गया तो किसानों के हित में 16 अक्तूबर को कलक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की होगी। किसान नेता राकेश सिंह ने बताया रतनपुरा ब्लाक के दक्षिण के खालिसपुर, इटौरा, अरदौना, इसहाकपुर, गोबरिया, बिलौवा सिधवल, बीबी...