सुपौल, जून 17 -- जमुई । जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर खड़गौर गांव के पास मंगलवार की सुबह 9:30 बजे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा पर सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया।घायल युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के नीम नवादा गांव निवासी शुभम कुमार और सिकंदरा थाना क्षेत्र के चारण गांव निवासी प्रताप कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों मौसेरे भाई हैं यज्ञ देखने के लिए अपने नानी घर अगहरा गांव दोनों आया था। जहां से वापस ई- रिक्शा पर सवार होकर नीम नवादा गांव जा रहा था। जैसे ही ई- रिक्शा खड़गौर के पास पहुंची इसी दौरान तेज रफ्तार ब...