मुंगेर, अगस्त 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता । हवेली खड़गपुर नगर परिषद में बिना क्रय समिति गठित किए लगभग सवा करोड़ रुपए के उपकरण की खरीदारी में घोटाला का आरोप लगाते हुए वाइस चेयरमैन दीपक यादव ने डीएम को पत्र लिख कर जांच कराने का आग्रह किया है। वाइस चेयरमैन ने डीएम को सौंपे पत्र में कहा है कि खड़गपुर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन द्वारा नगर परिषद के मुख्य पार्षद और 3 सदस्यीय सशक्त समिति की मिली भगत से करोड़ों रुपए के उपकरण की खरीदारी बिना क्रय समिति गठित किए जैम पोर्टल से कर ली गई। एक पीस डस्टबीन की कीमत खुले बाजार 14 से 15 हजार है। लेकिन 39 हजार प्रति पीस के हिसाब से 150 डस्टबीन की खरीदारी हुई है। इसी तरह एक छोटा जेसीबी 28 लाख 95 हजार में खरीदा गया। जिसकी वास्तविक कीमत 17 से 18 लाख है। इसी तरह हाईमास्ट लाइट की खरीदारी में भी घोटाला ...