मुंगेर, फरवरी 4 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। चौथे कृषि रोड मैप के किसानों की उन्नति के लिये राज्य व केन्द्र सरकार कृत संकल्पित है। इसके तहत जहां जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है, वहीं हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिये भी सरकार प्रयास कर रही है। जिले की बंजर भूमि में भी सिंचाई की व्यवस्था हो सके। इसके लिये राज्य सरकार की ओर से हवेली खड़गपुर की झील में गंगा का पानी डाले जाने की योजना को कैबिनेट से पास भी करा लिया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा पांच फरवरी को मुंगेर आगमन पर इसकी घोषणा भी करने की संभावना है। अगर मुख्यमंत्री खड़गपुर झील में गंगा नदी का पानी पहुंचाने की सपने को साकार करते हैं तो जिले के हजारों हेक्टेयर बंजर भूमि में सिंचाई संभव हो सकेगी। --- मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना टू के तहत भी खेतों तक पानी पहुंचाने का ...