बागपत, मार्च 8 -- खड़खड़ी गांव में गुरुवार को दो पक्षों में पथराव व फायरिंग में चार लोग घायल हुए थे। पथराव व फायरिंग का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शुक्रवारको इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खडखडी गांव में एक पक्ष से दाऊद व दूसरे पक्ष से गय्यूर की पुरानी रंजिश चली आ रही है। कुछ महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। गुरुवार की दोपहर फिर से दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हुई और देखते-देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव के साथ फायरिंग भी की। करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच पथराव फायरिंग होत रही,जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों ने घरों में दुबकर जान बचाई। पथराव में पप्पू,हफीजू,इमरान,रुबीना घायल हो ग...