मऊ, मई 17 -- कोईरियापार। विकास खण्ड कोपागंज अन्तर्गत ग्रामसभा एकौना के सम्पर्क मार्ग बदहाल हो चुके हैं। इस गर्मी के मौसम में मीरपुर-एकौना खड़ंजा मार्ग बदहाल होने के चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रही है। दिन में वाहनों के आवागम और बह रही लू के बीच उड़ रही धूल से आसपास रहने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने इस खड़ंजा मार्ग को पीच कराने की मांग की है। मीरपुर-एकौना सम्पर्क मार्ग काफी लम्बे समय से बदहाल चल रहा है, जिससे आए दिन वाहन चालक और पैदल राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लम्बे समय से बदहाल इस सड़क की सुधि लेने वाला कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी नहीं है। क्षेत्रीय सुधीर कुमार का कहना है कि इस सम्पर्क मार्ग का खड़ंजा जगह-जगह दबने और जलनिकासी की समुचित रूप से व्यवस्था न हो...