मऊ, फरवरी 8 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नौसेमर निवासिनी तीन महिलाओं को खड़ंजा बिछाने के विवाद में गुरुवार को गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे आदि से मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है। ग्राम नौसेमर निवासिनी महिला प्रमिला देवी पत्नी श्रीनाथ यादव ने दर्ज कराये गए शिकायत में बताया कि 6 फरवरी को सुबह सात बजे खड़ंजा बिछाने का काम चल रहा था। इस बीच हुए विवाद में प्रार्थिनी तथा गांव की महिला पार्वती और सोनम को गांव के ही दबंग किस्म के युवकों ने गालियां देते हुए लाठी डंडे, लोहे के राड से मारकर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...