मऊ, दिसम्बर 25 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सियरहि बर्जला गांव में चल रहा खड़ंजा निर्माण कार्य गांव के एक व्यक्ति के विवाद पर रुक गया है। बुधवार को विवाद को सुझाने के लिए एसडीएम घोसी अशोक कुमार राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। काफी देर तक ग्राम प्रधान तथा रुकावट डाल रहे व्यक्ति के बीच बातचीत हुई और मैके पर नापी भी कराई गई। और विवाद को खत्म करने की बात कही, लेकिन ग्राम प्रधान ने आपत्ति जताते हुए नापी को गलत बताया। ग्राम प्रधान ने जब तक पूरा चकमार्ग की भूमि नही मिलेगी, तक तक अब कार्य नही होगा। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के सियरहि बर्जला गांव ग्राम पंचायत में कागज में चकमार्ग संख्या 432 पर 550 कड़ी दर्ज है। इस पर ग्राम प्रधान रितु भारती द्वारा खड़ंजा का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि ग्रामीण...