लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, संवाददाता। हजरत ख्वाजा बशीरुल्लाह शाह के तीन दिवसीय 31वें सालाना उर्स का गुरुवार को आगाज हो गया। आज पहले दिन माल एवेन्यू के इस्लामिया कब्रिस्तान स्थित उनकी दरगाह पर फज्र नमाज के बाद कुरानख्वानी हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मखदूम शाहमीना शाह दरगाह के सज्जादानशीन हजरत राशिद अली मीनाई ने शिरकत की। कुरानख्वानी में हजरत ख्वाजा बशीरुल्लाह शाह के चाहने वाले तमाम लोगों ने कुरान पढ़ी और दुआएं कीं। उन्हें खिराजे अकीदत पेश की। दरगाह के सज्जादानशीन जमील अहमद शाह बशीरी ने बताया कि कुरानख्वानी के बाद शाम को मीलाद शरीफ हुई। उसके बाद सलातो-सलाम पेश की गई। मीलाद के बाद देर शाम से महफिले शमा शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही। कव्वालों ने हजरत की तारीफ में अपने कलाम पेश किए। कार्यक्रम में कारी अनवार, कारी जरीफ सहित काफी संख्या में लोग शा...