घाटशिला, फरवरी 17 -- घाटशिला। मउभंडार बंगला टाउन में सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज का 47 वां सलाना उर्स विभिन्न कार्यक्रम के बीच धुमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पहले कमेटि की ओर से बाद में अन्य स्थानों से आये लोगों के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के मजार पर चादरपोशी की गई। इस मौके पर कमेटि के सिचव शेख युसूफ ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज का सलाना उर्श हर साल 17 फरवरी को मनाया जाता है। इस बार हमलोग लगातार 47 वां उर्स मना रहे है। उन्होने कहा कि दो दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन रविवार को कुरानखानी का आयोजन किया गया। इसके बाद सैंकड़ो गरीबो मजार के समीप ही भोजन कराया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। सर्व प्रथम कमेटि के सदस्यों द्वारा मजार पर चादरपोशी की गई। उसके बाद टाटा, चाकुलिया, मुसाबनी, धालभूमगढ़, घाटशिला, जादूगोड़ा, फुल पाल यहां तक क...