साहिबगंज, नवम्बर 23 -- साहिबगंज। मसीही विश्वासियों की ओर से रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा स्थानीय पूर्वी फाटक के पास स्थित विनय भवन से निकाल कर नगर भ्रमण कराते घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च परिसर में संपन्न हुई। शोभा यात्रा में काफी संख्या में मसीही विश्वासियों के अलावा चर्च के फादर, विनय भवन के सिस्टर, ब्रदर सहित आमलोग शामिल थे। छोटी छोटी बच्चियां आकर्षक परी ड्रेस में शामिल रही। चर्च में शोभा यात्रा के समापन के बाद फादर मथियस हेम्ब्रम के नेतृत्व में मिस्सा पूजा आयोजित किया गया। इस दौरान फादर ने कहा की इस दिन से ही प्रभु यीशू का आगमन काल प्रारंभ हो जाता है। जिसके बाद से ईसाइयत क्रिसमस की तैयारियों में जुट जाते हैं। मौके पर बाइबिल के कई उद्धरणों का फा...