रांची, नवम्बर 23 -- तोरपा, प्रतिनिधि। ईसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व बड़े ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया। ख्रीस्त हमारा राजा है, ख्रीस्त राजा की जय, हे ख्रीस्त तेरा राज आए जैसे जयघोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सुबह से ही कैथोलिक समुदाय के लोगों में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा आरसी चर्च से प्रारंभ हुई। सबसे आगे पवित्र संक्रामेंट लिए छोटे-छोटे बच्चे चल रहे थे। उनके पीछे भजन-कीर्तन करते मंडली के सदस्य शामिल थे। शोभायात्रा का आकर्षण बनीं छोटी बच्चियां, जो परी का रूप धारण कर पुष्प वर्षा करती आगे बढ़ रही थीं। वहीं युवाओं की टोली ढोल-नगाड़ा बजाकर वातावरण को भक्तिमय बना रही थी। शोभायात्रा चर्च रोड, महावीर चौक, मेन रोड, नेताजी चौक, हिल चौक होते हुए संत अन्ना स्कूल परिसर पहुंची और ...