चक्रधरपुर, नवम्बर 23 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर में ईसाई समुदाय ने खीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया। रविवार को ईसाई समुदाय के लोगों ने राजा ख्रीस्त का सुसज्जित रथ के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान फादर एस पुथुमई राज के अगुआई में स्थानीय करामेल स्कूल से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में बच्चे, बुर्जुग, महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। कारमेल से निकली गई यह शोभा यात्रा प्रेम निवास, रेलवे कालोनी, ऑफिसर्स क्लब, पांचमोड़ होते हुए लाल गिरजा, राजा ख्रीस्त पल्ली होकर पोटका संत जेवियर स्कूल तक गई। वहां पर उपस्थित लोगों ने रथ का भव्य स्वागत किया। जिसके बाद वहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समुदाय के बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक रूप से शांति के लि...