गुमला, नवम्बर 24 -- गुमला प्रतिनिधि जिले के ईसाई समुदाय ने रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व बड़े ही श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया। मौके पर जिला मुख्यालय में हजारों ईसाई धर्मावलंबियों ख्रीस्त राजा की आकर्षक और विशाल शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर 12 बजे संत पत्रिक महागिरजा के समीप से आरंभ हुई यह यात्रा सिसई रोड से टावर चौक,थाना रोड, लोहरदगा रोड, पटेल चौक और मेन रोड होते हुए पुनः टावर चौक से संत पात्रिक स्कूल मैदान तक पहुंची। संत पात्रिक स्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ओसीडी के रेक्टर फादर विलियम एक्का ने कहा कि येशु ख्रीस्त इस दुनिया के राजा थे। जिन्होंने मानवता को शांति और प्रेम का संदेश दिया। वहीं गुमला धर्मप्रांत के बिशप लिनुस पिंगल एक्का ने पवित्र संक्रामेंत की आराधना कराई। इससे पूर्व वे शोभायात्रा में पवित्र संक्रामेंट को लेकर ...