रांची, अप्रैल 18 -- रांची। ख्रीस्त गिरजाघर में एनडब्ल्यू जीईएल चर्च कलीसिया के लिए गुड फ्राइडे की धर्मविधि शुक्रवार को हुई। सात वाणियों पर आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो ने अपने विचार रखे। कहा कि यीशु हमारे अपराधों के कारण घायल हुए। आराधना का संचालन रेव्ह यीशु नासरी मिंज ने किया। मौके पर रेव्ह सलमोन एक्का, रेव्ह शशि मिंज सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...