लातेहार, नवम्बर 23 -- चंदवा, प्रतिनिधि। ख्रीस्त की महिमा जुबली वर्ष 2025 का भव्य समापन चंदवा पल्ली में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित पवित्र मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में डाल्टेनगंज धर्मप्रांत के विशप मान्यवर थेयोदोर मास्करेनहस सम्मिलित हुए। पवित्र मिस्सा में फा. संजय गिद्ध, फा. फबियानुस सिंदूरिया सहित लगभग 30 पुरोहितों ने सह-समर्पण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता देखी गई, जिन्होंने प्रभु यीशु में अपनी अटूट आस्था और आध्यात्मिक समर्पण व्यक्त किया। पवित्र मिस्सा के पश्चात ख्रीस्त राजा विद्यालय परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा इंदिरा गांधी चौक, गैरेज लेन, मेन रोड और बुधबाजार होते हुए पुनः विद्यालय परिसर लौटी, जहाँ पवित्र संक्रामेंट की आराधना की गई। इस दौरान श्रद्ध...