लखनऊ, दिसम्बर 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता का चार दिवसीय दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। अकादमी के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन ख्याल, तराना, ध्रुपद, धमार, ठुमरी, दादरा, की बाल वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। मंगलवार को किशोर वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। ख्याल तराना वर्ग में लखनऊ के अर्थव मिश्र प्रथम, आगरा की नैन्सी दीप द्वितीय और झांसी की आनन्दमयी शर्मा तृतीय रहीं। वहीं ठुमरी दादरा वर्ग में गाजियाबाद की शौर्याश्री प्रथम और विन्ध्याचल की ऋत्विका सिंह द्वितीय रहीं। ध्रुपद धमार वर्ग में अयोध्या के अक्षत सिंह प्रथम और अतर्रा की आन्या सिंह द्वितीय रहीं। बाल वर्ग के ख्याल तराना वर्ग की शुरुआत कानपुर की दैव्या गुप्ता के ख्याल पियरवा मोसे करत है रार से...