अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गभाना तहसील के ख्यामई में ऑनलाइन बोली लगने के बाद भूखंड के बैनामे को शासन ने हरी झंडी दे दी है। उद्योग विभाग जल्द निवेशकों को रजिस्ट्री करेगा। गभाना के ख्यामई में 48 हेक्टेयर में औद्योगिक अस्थान विकसित किया जा रहा है। 104 भूखंडों की नीलामी की गई थी, जिसमें अलीगढ़ समेत दिल्ली-एनसीआर के निवेशक शामिल हुए थे। उद्योग विभाग ने पहली बार औद्योगिक अस्थान की लैंड की नीलामी ऑनलाइन की थी। जिसका खूब फायदा मिला। 80 करोड़ का राजस्व उद्योग विभाग को मिला था। भूखंडों के बेसिक रेट से दो गुने से अधिक की बोली प्लाट लेने वालों ने लगाई थी। अधिकतम बोली 4 करोड़ रुपये तक भूखंड की लगी थी। ई-नीलामी की प्रक्रिया होने के बाद 75 निवेशकों ने ईडी जमा कराकर जमीन लेने के लिए सौदा फाइनल किया था। अब उन्हीं निवेशकों को बैनामा उद्योग...