अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गभाना के ख्यामई में विकसित हो रहे औद्योगिक अस्थान में निवेशक 25 फीसदी धनराशि जमा कराकर बैनामा करा सकेंगे। निवेशकों को शासन ने आवंटन पत्र पहले ही जारी कर दिया है। निवेशक ई-नीलामी में लगाई गई बोली के आधार पर पैसा जमा करेंगे। भूखंड की कुल लागत का 25 फीसदी पहले देना होगा। इसके बाद किश्तों में पैसा जमा कर सकेंगे। उद्योग विभाग गभाना ख्यामई में 48 हेक्टेयर में औद्योगिक अस्थान विकसित कर रहा है। यहां पर अलीगढ़ समेत एनसीआर के 93 निवेशकों को आवंटन पत्र दिया गया है। अब शासन ने निवेशकों से बैनामा कराने के लिए कहा है। भूखंड की रजिस्ट्री के लिए उद्योग विभाग ने निवेशकों को पत्र भी जारी किया है। इसी माह भूखंड की रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। बैनामे के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम जारी रहेगा। बैनामा कराने के छह माह बाद...