मधेपुरा, अप्रैल 19 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता । बाबा नगरी सिंहेश्वर में 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है। सिंहेश्वर के मवेशी हाट मैदान में बने भव्य पंडाल में कथा का वाचन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मश्रिा करेंगे। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और आवागमन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए एक हजार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि एक हजार पुलिस बल की मांग की गई है। एएसपी ने थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा ने प्लान तैयार किया है। 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक मेडिकल कॉलेज से पुलिस लाइन तक सिंहेश्वर मुख्य बाजार में सुबह 8 बजे से रात 11 ...