बुलंदशहर, मई 15 -- सीबीएसई इंटरमीडिएट के परिणाम में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद कालंदी कुंज निवासी और एनआर स्कूल की छात्रा ख्याती सोलंकी का पहला दिन लोगों ने खूब शुभकामनाएं दी। मंगलवार को सीबीएसई इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें ख्याती सोलंकी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बुधवार की सुबह ख्याती सोलंकी का दिन शुभकामनाओं के साथ शुरू हुआ। उन्होंने सुबह उठते ही आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान को भी पढ़ा। जिसमें उन्होंने खुद का समाचार देखकर खुशी जाहिर की। साथ ही अपने परिजनों को भी खबर दिखाई। वहीं कई लोगों ने उनसे संपर्क करते हुए जिले में तीसरा स्थान आने पर शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य और शिक्षकों सहित स्कूल स्टाफ ने ख्याती सोलंकी को जिले में तीसरा स्थान आने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना क...