रांची, फरवरी 27 -- रांची। आजसू पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने एल ख्यांगते को जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि लगभग 7 महीने से जेपीएससी अध्यक्ष पद खाली पड़ा था। इस कारण सभी तरह के परीक्षाएं परिणाम बाधित थे। कई परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया था, लेकिन चेयरमैन नहीं होने से परीक्षाएं प्रभावित हो रही थीं। अब विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...