मिर्जापुर, नवम्बर 22 -- हलिया l थाना क्षेत्र के हलिया कस्बा निवासी विजय कुमार ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस, शनिवार को थाना दिवस के बाद अब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर अपनी पुस्तैनी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगाई है l पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया है की मौजा हलिया स्थित गाटा संख्या 2373 उनकी पैतृक संपत्ति है, लेकिन पड़ोसी चंदू पुत्र नन्हकू ने जबरन कब्जा कर उनके घर के सामने ताजिया चौक बना लिया है। मना करने के बाद भी विपक्षी नहीं माना और लगातार गाली-गलौज, धमकी तथा मारपीट कर परिवार को आतंकित कर दिया है।अवैध निर्माण के कारण घर से आने जाने में भी समस्या हो गई है।पीड़ित का आरोप है कि छह माह से पुलिस, तहसील पर शिकायत करने के बावजूद संतोष जनक कार्रवाई नहीं की गई l थकहार कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर अपनी पुस्तैनी...