बरेली, फरवरी 16 -- गांव जंगबाजपुर में खौलते पानी में गिरने से दो मासूम भाई बुरी तरह से झुलस गए। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इससे घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना तीन फरवरी की है। जंगबाजपुर के मोरपाल के घर में जीने के पास चूल्हा बना है, उनकी पत्नी नहाने के लिए चूल्हे पर पानी गर्म कर रहीं थीं। इसी दौरान बड़ा पुत्र मनीष साढ़े उम्र पांच वर्ष, छोटा भाई मोनू उम्र दो वर्ष को गोद में लेकर जीने की सीढ़ियों से छत पर चढ़ रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और दोनों भाई सीढ़ियों से भगौने के खौलते पानी में गिर गए, जिसमें दोनों मासूम गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को आनन-फानन में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छोटे बच्चे की दूसरे दिन ही मौत हो गई, जबकि बड़े बेटे की भी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। दोनों बच्चों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।...