लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ। दुबग्गा के मलपुर निवासी 30 वर्षीय कैटरिंग कारीगर प्रदीप कुमार एक कार्यक्रम में खाना बनाने गए थे। पूड़ी बनाने के दौरान वह खौलते तेल की कढ़ाई में गिर गए। इलाज के दौरान उनकी केजीएमयू में उनकी मौत हो गई। उनके भाई दिलीप ने बताया कि मंगलवार को वह हरदोई रोड स्थित लाल मस्जिद के पास एक कार्य्रकम में खाना बनाने गए थे। वहां पूड़ी निकाल रहे थे, तभी अचानक वह खौलते तेल की कढ़ाई में गिर गए। जिससे वह बुरी तरह झुलस गए थे। उनको केजीएमयू के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार की देर रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...