उन्नाव, दिसम्बर 3 -- उन्नाव, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आंबापारा गांव में मंगलवार शाम रसोई में खेल रही पांच वर्षीय मासूम खौलती चाय गिरने से झुलस गई। आंबापारा गांव की रहने वाली 5 वर्षीय सौम्या पुत्री पुत्री संतोष अपनी मां के साथ घर की रसोई में मौजूद थी। मां चाय बनाने में व्यस्त थीं, जबकि सौम्या खेलते- खेलते उनके पास पहुंच गई। इसी दौरान मां का ध्यान बच्ची की ओर से हट गया और गैस चूल्हे पर खौलती चाय का बर्तन असंतुलित होकर सीधे सौम्या के ऊपर गिर पड़ी। अचानक हुए हादसे से बच्ची जोर से चीख पड़ी और कुछ ही क्षणों में उसका हाथ और शरीर का हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने तत्काल उसे उठाया और तेजी से बांगरमऊ सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि चाय सीधे गिरने से बच्ची के दाहिने ह...