बदायूं, अगस्त 17 -- कछला। उझानी कोतवाली के खजुराहरा गांव में खौलती चाय गिरने से झुलसी दो वर्षीय मासूम दामिनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। गमगीन माहौल में परिजनों ने मासूम को गंगा किनारे दफना दिया। गांव के रहने वाले अवनेश कश्यप की पुत्री दामिनी घर के आंगन में चूल्हे के पास खेल रही थी। तभी अचानक खौलती चाय से भरा भगोना उसके ऊपर गिर पड़ा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए बरेली ले गए, जहां कई दिनों तक उपचार चला। हालत गंभीर होने के कारण शुक्रवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के माता-पिता और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस दर्दनाक घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...