शामली, मई 6 -- होटल पर खाना खाते समय ग्राहक व होटल संचालक के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई। होटल संचालक व उस पर काम करने वाले कर्मचारियों ने खाना खा रहे दो युवकों पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। नगर के मोहल्ला गुजरान निवासी मुनव्वर पुत्र शमशीर अपने साथी आरिफ पुत्र रियासत के साथ शनिवार की देर रात्रि नगर के कैराना रोड स्थित इरफान के होटल पर खाना खाने के लिए गया था। दोनों के द्वारा खाने का आॅर्डर देने के बाद जब काफी देर बाद खाना आया तो खाने में होटल के कर्मचारियों ने उन्हें सलाद नही दी। जिस पर दोनों ने सलाद की मांग की तो होटल कर्मचारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। काफी देर तक जब दोनों युवकों को सलाद नहीं मिली तो उन्होंने होटल संचालक इरफान को मामले की...