नई दिल्ली, मई 3 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के आक्रामक रुख को देखते हुए पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है। खाड़ी देशों के सामने मिन्नतें करने के बाद अब वह हथियारों पर हाथ-पांव मारने लगा है। वह एक-एक कर अपने हथियारों को चलाकर देख रहा है। शनिवार को पाकिस्तान की सेना ने आनन-फानन में अब्दाली मिसाइल का टेस्ट कर डाला। भारत के सख्त रुख को देखते हुए पाकिस्तान गीदड़भभकी वाला माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पाकिस्तान की सेना ने बयान जारी कर बताया कि शनिवार को सरफेस टु सरफेस मिसाइल अब्दाली वेपन सिस्टम का परीक्षण किया गया है। इसकी रेंज 450 किलोमीटर की है। पाक सेना ने कहा, सेना की तैयारी लेकर मिसाइल का टेस्ट किया गया है। यह मिसाइल आधुनिक तकनीक से लैस है और इसमें अडवांस नेविगेशन सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि पहलगाम में ह...